मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक, 1600 करोड़ रुपए में होगा अधिग्रहण

नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। यह सौदा करीब 1600 करोड़ रुपए में होगा। इस मामले से वाकिफ दो लोगों के हवाले से ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस सौदे के बाद एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का रणनीतिक साझेदार बन जाएगा।



बुक वैल्यू के आधार पर होगा सौदा
इस मामले से वाकिफ एक व्यक्ति ने बताया कि मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शेयर सेल ट्रांजेक्शन के तहत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में से अपनी 28.6 फीसदी हिस्सेदारी को 1600 करोड़ रुपए में एक्सिस बैंक को बेचेगी। हालांकि, अभी तक इस सौदे को कंपनी के बोर्ड के सामने पेश नहीं किया गया है। व्यक्ति ने बताया कि यह सौदा बुक वैल्यू के आधार पर होगा। मामले से वाकिफ दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस सौदे की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। यह सौदा पूरा होने के बाद एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड में 3 से 5 नॉमिनी नामित कर सकता है।



फरवरी में हुआ था गुप्त समझौता
रिपोर्ट के अनुसार मैक्स फाइनेंशिल सर्विसेज और एक्सिस बैंक के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में साझेदारी को लेकर फरवरी 2020 में एक विशेष और गुप्त समझौता हुआ था। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में अभी एक्सिस बैंक की 2 फीसदी हिस्सेदारी है, जो इस सौदे के बाद बढ़ जाएगी। हालांकि, इसको रेगुलेटरी अप्रूवल की आवश्यकता होगा। मैक्स ग्रुप का प्रवक्ता ने कहा कि गुप्त समझौते के तहत हम इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। मैक्स फाइनेंशियल ने मार्च 2020 में ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की शेयरहोल्डिंग में बदलाव किया है।



मैक्स लाइफ में अन्य कंपनियों की भी साझेदारी
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों की भी हिस्सेदारी है। इनमें एचडीएफसी ग्रुप, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रमुख हैं। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस इस समय भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंक ओन्ड प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। कंपनी की वैल्यू करीब 10,077 करोड़ रुपए है।