मोगा में शादी करके बाइक से लौट रहे नवविवाहित जोड़े का पुलिस ने स्वागत किया, केक काटकर शुभकामनाएं भी दीं  

 मोगा. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। सड़कों से लोग गायब हैं। ऐसे में एक युवक की ओर से शादी करके अपनी नई नवेली दुल्हन को बाइक पर बैठाकर अपने घर लाया गया। सड़क पर चलने और शादी करवाने को लेकर युवक की ओर से परमीशन ली गई थी। उधर, पुलिस की ओर से चौक पर नव विवाहित जोड़े का स्वागत किया गया और केक काट कर शादी की शुभकामनाएं दी गईं।


19 अप्रैल के दिन शादी के बंधन में बंधे कस्बा बाघापुराना के गांव राजेयाना के कृष्ण सिंह और फिरोजपुर के शहजादी गांव की रहने वाली मनजीत कौर के लिए हमेशा यादगार रहेगा। घर के मात्र 5 सदस्यों के बीच शादी करने वाले कृष्ण कुमार का बाघापुराना पुलिस की ओर से स्वागत किया गया। गांव लंज्ञेयाना से बाइक पर पत्नी को लेकर आ रहे कृष्ण सिंह को चार पुलिसकर्मियों ने दो बाइक पर एस्कॉर्ट किया। जबकि मेन चौक पर दोनों का वेडिंग केक कटवाने के लिए एसपी (एच) रतन सिंह बराड़, डीएसपी बाघापुराना रविंदर सिंह और थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह धालीवाल पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे। घर तक एस्कार्ट कर पहुंचाया


मेन शहीद भगत सिंह चौक में पहुंचते ही नवविवाहित जोड़े का तालियों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद केक कटवाकर शुभ इच्छाओं समेत घर तक एस्काॅर्ट किया गया। इस संबंध में कृष्ण सिंह ने कहा कि वह मजदूरी करता है। 19 अप्रैल को उसकी शादी तय हुई थी। कर्फ्यू के मद्दनेजर वह 5 परिवार वालों के साथ शहजादी गांव में शादी करने गया था।  उसने स्वागत में जुटे सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। 


पास बनवाने आए तो सोशल डिस्टेंसिंग रखने को बताया


डीएसपी बाघापुराना रविंदर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति उनसे पास बनवाने के लिए आया था। उस समय उसे सोशल डिस्टेंसिंग रखने और कम से कम व्यक्ति ले जाकर शादी करवाने को कहा गया था। उसने पुलिस का कहना माना और बाइक पर ही दुल्हन को बैठाकर लाया। अनुशासन का पालन करने के चलते बाघापुराना पुलिस की ओर से उसका इस तरीके से स्वागत करने का प्लान बनाया गया।