पुलिस से शिकायत- पत्नी मना करने पर भी बार-बार घर की लक्ष्मणरेखा पार करती है, उससे परिवार को कोरोना का खतरा

मेरठ. कोरोनावायरस (कोविड-19) का खौफ किस कदर लोगों पर है, इसकी बानगी बुधवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सामने आई। यहां लॉकडाउन का उलंघन करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि, वह बेवजह घर से बाहर निकलती है। जिससे परिवार को कोरोना से बीमार होने का खतरा है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच का आश्वासन दिया है।


कई बार समझाया पर मानती ही नहीं
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की खुशहाल कालोनी के रहने वाले अमजद का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने में जुटा है। उसने अपनी पत्नी को कहा है कि वह घर से बाहर न निकले, लेकिन उसकी पत्नी लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर रहती है। जिस कारण उसे व उसके परिवार को कोरोना संक्रमण होने का खतरा है। उसने पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह मानती नहीं है।


कोई दिक्कत तो बाद में निपटा लेंगे, पर अभी घर रहे
अमजद का कहना है कि उनकी शादी को करीब 21 साल हो चुके हैं, वह ससुराल में ही रहते हैं। कहना है कि यदि उसकी पत्नी को उससे कोई शिकायत है तो वह उसे बाद में निपटा लेंगे, लेकिन फिलहाल तो कोरोना से बचाव की जरूरत है। जब कई बार समझाने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मानी तो उसे मजबूरन थाने में उसके खिलाफ तहरीर देनी पड़ी।