राज्य में 409 कोरोना मरीज, पांच दिन में मिले 186 संक्रमित, दूसरे राज्य से आने वालों को 14 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रहना होगा

पटना. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन फेज-2 का आज 16वां दिन है। बिहार में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमितों की संख्या 409 हो गई है। इनमें से 186 मरीज पांच दिन में बढ़े। दूसरी ओर बिहार सरकार ने राज्य के बाहर फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को लाने व रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है। 3 मई के बाद दूसरे प्रदेश से आने वालों को 14 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वारैंटाइन सेंटर में रहना होगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी डीएम को इसके लिए प्रखंड स्तर पर क्वारैंटाइन सेंटर बनाने को कहा है। क्वारैंटाइन सेंटर पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। क्वारैंटाइन सेंटर की घेराबंदी बांस-बल्ला लगा कर की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा से इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी आदि की प्रतिनियुक्ति होगी।


पटना: आईजीआईएमएस के डॉक्टर-नर्स संक्रमित
बुधवार को पटना में तीन पॉजिटिव मिले। इनमें आईजीआईएमएस के एमडीआर टीबी वार्ड में कार्यरत एक नर्स, नौबतपुर की रहने वाली आईजीआईएमएस की एक महिला सफाईकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एनेस्थेसिया विभाग के एक चिकित्सक की रिपोर्ट भी वीकली (कमजोर) पॉजिटिव है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वीकली पॉजिटिव का मतलब है कि डॉक्टर की इम्युनिटी ठीक है और वह कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सात दिन बाद दोबारा जांच कराई जाएगी। आउटसोर्स पर काम करने वाली नर्स राजाबाजार के आश्रम गली में रहती है। पालीगंज की एक कैंसर पीड़ित महिला भर्ती होने के लिए आई थी। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां भर्ती सीवान के टीबी मरीज और छपरा के फरार रोगी के संपर्क में आए 19 अस्पताल कर्मियों की जांच कराई गई थी। इसमें इन तीनों को छोड़कर बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई।


बक्सर: नया भोजपुर में 40 संक्रमित
बक्सर जिले के कोरोना हॉट स्पॉट नया भोजपुर में बुधवार को 12 नए मरीज मिले। इस गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 पहुंच गई है। एक छह माह की दुधमुंही बच्ची भी कोरोना की चपेट में आ गई। 14 नए संक्रमितों में पांच एक ही परिवार के हैं। छह उनके आस-पड़ोस के रहने वाले हैं। एक पॉजिटिव मरीज मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है। वह पेशे से हार्वेस्टर चालक है। वह नया भोजपुर में रहता था। गांव के तीन दर्जन से अधिक लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। पश्चिमी चंपारण: दिल्ली से पैदल हजारीटोला पहुंचे थे 9 श्रमिक, 5 कोरोना पॉजिटिव
पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्‌टी प्रखंड के शनिचरी हजारी टोला गांव निवासी पांच श्रमिक कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। 25 अप्रैल की देर शाम शनिचरी हजारीटोला निवासी 9 श्रमिक दिल्ली से पैदल अपने गांव पहुंचे थे। श्रमिकों के पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सबको जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था।  रोहतास: एनएमसीएच की नर्स और टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव
रोहतास में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। एनएमसीएच (नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) की नर्स और टेक्नीशियन को कोरोना का संक्रमण हो गया है। जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में चल रहा है। एनएमसीएच के दो स्टाफ के पीड़ित होने के बावजूद मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों व स्टाफ के हौसले में कमी नहीं आई है। वे 24 घंटे ड्यूटी पर डटे हैं।


दरभंगा: कोरोना पॉजिटिव की मां, पत्नी और सास-ससुर संक्रमित
दरभंगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है। शहर के मीर शिकार के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के दो दिन बाद इस चेन से जुड़े चार अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से शहर से लेकर शोभन गांव तक दहशत का माहौल बना है। मीर शिकार में उस युवक की मां रहती है। उसके ससुराल शोभन में रह रही पत्नी एवं रिश्ते के सास-ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड 20 और 21 के लोगों के साथ ही अन्य मोहल्लों के लोगों ने खुद मोहल्ले को बचाने के लिए नाकाबंदी कर दिया है।