कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिल सिनेमा के कई एक्टर्स सरकार और आम लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस चलती रहती है कि किसने ज्यादा डोनेट किया। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना में रजनीकांत और विजय के फैन के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक का खून हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है। यहां रहने वाला 22 साल का युवराज, विजय का जबरदस्त फैन था। वहीं, दिनेश बाबू रजनीकांत का। दिनेश की उम्र भी 22 साल थी। कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें तो बंद हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कहीं से शराब मिल गई। दोनों ने खूब शराब पी और उनके बीच बहस हो गई रजनीकांत और विजय में से ज्यादा दान किसने दिया है। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दिनेश बाबू ने युवराज को धक्का दे दिया। जिससे युवराज के सिर में गहरी चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दिनेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।
रजनीकांत या विजय, कोरोना रिलीफ फंड में किसने दिया ज्यादा दान, झगड़े में गई एक की जान