रेड जोन बना एनसीआर, हरियाणा के 78 प्रतिशत मामले गुरुग्राम, पलवल, नूंह और फरीदाबाद में

पानीपत. हरियाणा में एनसीआर इलाका कोरोना का रेड जोन बन गया है। यहां के गुरुग्राम, पलवल, नंहू और फरीदाबाद जिले में हरियाणा के कुल 78 प्रतिशत मरीज सामने आए हैं। अभी तक हरियाणा में कुल 121 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से 95 मरीज अकेले इन चार जिलों से हैं। बाकि पूरे हरियाणा में महज 26 मरीज सामने आए हैं। 


हरियाणा में अब कुल 75 जमाती संक्रमित
हरियाणा में अब संक्रमित मिले जमातियों की संख्या 75 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले की है। यहां कुल 29 जमाती संक्रमित हैं। पलवल में 25, गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद में 11, अम्बाला में 2, भिवानी में 2, कैथल में 1, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1 लोग संक्रमित हैं, जो मरकज से आए हुए थे। सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।  


एक लाख से अधिक लोग घरों में
पलवल जिले के हथीन उपमंडल के 9 गांव कंटेनमेंट व 27 गांव बफर जोन में शामिल होने से इन गांवों की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं। सभी लोगों की स्क्रीनिंग व स्कैनिंग की जाएगी। पहले कंटेनमेंट वाले गांवों में यह कार्रवाई शुरू की गई। है। इसके बाद बफर जोन में रखे गए गांवों में यह कार्रवाई होगी।


पलवल के 31 गांवों में लगे नाके
पलवल के हथीन उपमंडल के 31 गांवों में 31 पुलिस नाके लगाए गए हैं। प्रत्येक नाके पर 4 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हथीन व उटावड़ थाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व रखा गया है। कंटेनमेंट गांव में एंट्री व बाहर निकलने वालों पर नजर रखी जा रही है। किसी को उक्त गांव में दाखिल होने की इजाजत नहीं है।


मेवात में विदेशी और दूसरे राज्यों के मरीज भी शामिल
मेवात में अभी तक केरल के 3, श्रीलंका के 6, दक्षिण अफ्रीका 1, इंडोनेशिया 1, थाईलैंड 1, जम्मू-कश्मीर 1 केस मिला है।