रोटरी क्लब ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे प्रशासन को पीपीई किटस और मास्क प्रदान किए

चंडीगढ़/मोहाली. कोरोना वायरस के प्रकोप में फंसे लोगों को दुरूस्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों को पूरी तरह से सुरक्षा देने के लिए रोटरी क्लब मोहाली ने अपना सहयोग दिया है।


पीपीई किटस दी


प्रशासन की सहायता के लिए, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट  रोटेरियन हरजीत सिंह के नेतृत्व में कई पर्सनल प्रिवेंशन इक्विपमेंट किट्स (पीपीई) सौंपी गईं। महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए पीपीई किट्स के अलावा 5000 स्पेशल तीन परत वाले मास्क और मरीजों की जांच के लिए उपयोगी एग्जामिनेशन गलव्स भी प्रदान किए गए हैं। रोटरी क्लब ने कचरा इकट्ठा करने वालों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए 100 जोड़ी जूते भी प्रदान किए हैं।


राशन दिया


इसके अलावा जरूरतमंद 70 से अधिक परिवारों को सूखे राशन के पैकेट भी प्रदान किए हैं। अगले सप्ताह तक इस लक्ष्य को 550 परिवार तक लेकर जाया जाएगा। मोहाली स्वास्थ्य विभाग ने इस सप्ताह के शुरू में दान के लिए सामाजिक कल्याण संगठनों से आग्रह करने की अपील की थी।


मदद की अपील 


उन्होंने दूसरों को भी आगे आने और इन प्रयासों में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ पंजाब एक ऐसा राज्य है, जिसके राज्य और उसके लोगों के हित में इस कठिन समय में मदद के लिए सभी लोगों और कारोबारी घरानों को सहायता के लिए कदम बढ़ाने की जरूरत है।