ऋषि कपूर इन एक्टर्स के साथ पार्टी कर मचाते थे धमाल

कपूर खानदान के लोग खाने और पीने के बेहद शौकीन हैं और यह बात ऋषि कपूर गर्व के साथ बताते थे। उन्हें भी खाने और पीने का बेहद शौक था।
जब वे फिल्मों में हीरो के रोल किया करते थे तब अपने खाने पर उन्हें काबू करना पड़ता था जो उनके लिए बहुत मुश्किल काम था। उनका वजन घटता-बढ़ता रहता था और फिल्म समीक्षक इसकी आलोचना भी किया करते थे।


जब लीड रोल निभाना ऋषि ने बंद किया तो खूब खाना और पीना शुरू कर दिया। फिर उनका वजन बढ़ा तो बढ़ता ही चला गया।
फिल्म इंडस्ट्री में ऋषि कपूर के खास दोस्त थे- राकेश रोशन, जीतेन्द्र, प्रेम चोपड़ा और सुजीत कुमार। इन पांचों की खूब पटती थी।


जवानी के दिनों से ही ये पार्टी किया करते थे। एक-दूसरे के घरों में पार्टी का दौर चलता था। मन हुआ तो होटल में भी चले जाते थे। ये सिलसिला उम्र बढ़ने तक चलता रहा।


वर्षों पूर्व सुजीत कुमार का निधन हुआ जो कि भोजपुरी फिल्मों के बड़े सितारे थे और हिंदी फिल्मों में भी कैरेक्टर रोल निभाया करते थे।


उसके बाद ऋषि, जीतेन्द्र, राकेश रोशन और प्रेम चोपड़ा की पार्टियां चलती रहीं। अब ऋषि भी चले गए। राकेश रोशन भी परहेज से रहने लगे। अब ये पार्टियां शायद ही हो।


कभी जीतेन्द्र, प्रेम और राकेश मिलेंगे भी तो उन्हें वैसा मजा नहीं आएगा। सुजीत को मिस करते थे। ऋषि तो पार्टी की जान हुआ करते थे।