लुधियाना. लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नॉर्थ (एसीपी) अनिल कोहली को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह खांसी, सांस लेने में परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद पिछले एक सप्ताह से यहां के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे। चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि, तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद डॉक्टरों ने दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजे थे। सोमवार को आई रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई है। लुधियाना में अब तक संक्रमण के 11 केस आ चुके हैं। इसमें दो संक्रमित महिलाओं की मौत हो चुकी है।
पंजाब में पुलिस अधिकारी के संक्रमण होने का यह पहला मामला है। अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में रहकर काम करने वाले कई थाना प्रभारियों व अन्य को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। एसीपी मूल रूप से खन्ना जिले के रहने वाले हैं। लुधियाना की पॉश कॉलोनी सन सिटी में रहते हैं। एसीपी का बड़ा बेटा कनाडा में रहता है।
अस्पताल में भर्ती चल रहे थे 52 वर्षीय एसीपी
लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि 52 वर्षीय एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली पिछले एक सप्ताह से एसपीएस अस्पताल में भर्ती चल रहे थे। 4 दिन पहले ही कोरोना के लक्षण पाए जाने पर टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन हालत ठीक नहीं होने पर दोबारा से सैंपल लेकर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल भेजा गया। अब यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन का कहना है कि संक्रमण की रिपोर्ट के बाद उनकी हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।
सिविल अस्पताल में दम तोड़ने वाली बच्ची व महिला की रिपोर्ट निगेटिव
दो दिन पहले सिविल अस्पताल में दम तोड़ने वाली 10 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव है। सैंपल रिपोर्ट के इंतजार के कारण बच्ची का शव दो दिन से सिविल अस्पताल में पड़ा था। वहीं सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ने वाली 59 वर्षीय एक अन्य संदिग्ध महिला मरीज की सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव पाई आई है। लुधियाना में सबसे पहले संक्रमित हुई स्टील कारोबारी की पत्नी डीएमसी में इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुकी हैं।