संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट!

रणवीर सिंह इस समय संजय लीला भंसाली के पसंदीदा एक्टर हैं। गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्म वे रणवीर सिंह को लेकर बना चुके हैं और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।
निर्देशक और अभिनेता की यह ट्यूनिंग अक्सर दिखाई देती है। गोविंदा-डेविड धवन, मनमोहन देसाई-अमिताभ बच्चन और रोहित शेट्टी-अजय देवगन इसके उदाहरण हैं। जुगलबंदी बढ़िया हो तो थोड़ा कहा ज्यादा समझने वाला सिद्धांत काम करने लगता है और आप जो चाहते हैं उससे बेहतर काम होता है।


संजय लीला भंसाली को ऐतिहासिक फिल्म बनाने का शौक इन दिनों सवार है। इन फिल्मों में वे भव्यता को परदे पर प्रस्तुत करते हैं। कई बार दर्शक भव्यता को ही बेहतर फिल्म समझ बैठते हैं और ट्रिक काम कर जाती है।
बैजू बावरा पर भंसाली फिल्म बनाना चाहते हैं और इसमें वे अपनी प्रिय सितारे रणवीर सिंह को यह भूमिका सौंपना चाहते हैं। रणवीर सिंह बिकाऊ सितारे हैं और उनके नाम पर फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग भी लगती है।


1952 में भारत भूषण को लेकर बैजू बावरा फिल्म बनी थी जिसे विजय भट्ट ने निर्देशत किया था। फिल्मकार विक्रम भट्ट के विजय भट्ट दादा थे। फिल्म में वे दिलीप कुमार को लेना चाहते थे, लेकिन कम बजट होने के कारण भारत भूषण से काम चलाया गया। इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी जिसमें संगीतकार नौशाद का अहम योगदान था।


बैजू बावरा पर फिल्म बन रही है तो संगीत का मधुर होना जरूरी है। फिल्म में एक दर्जन गाने थे और सभी एक से बढ़ कर एक थे। उस्ताद आमिर खान, डीवी पालुस्कर, मोहम्द रफी और लता मंगेशकर ने इनमें स्वर दिए थे। सभी गीत रागों पर आधारित थे। राग भैरवी पर आधारित 'तू गंगा की मौज', राग भैरव पर आधारित 'मोहे भूल गए सांवरिया', 'मन तड़पतर हरि दर्शन को आज', 'बचपन की मोहब्बत' को आज भी संगीत प्रेमी चाव से सुनते हैं।