सऊदी अरब: शाही परिवार तक पहुंचा कोरोना वायरस, 150 लोगों में संक्रमण!

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। चाहे आम हो या खास, इस वायरस से कोई नहीं बच पा रहा है। खबर है कि सऊदी अरब का शाही परिवार भी इसकी चपेट में आ गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाही परिवार के 150 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं।
    
रिपोर्ट के मुताबिक, किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में लगे हुए हैं। अस्पताल 500 अतिरिक्त बेड तैयार कर रहा है क्योंकि वहां कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल ने बताया कि पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है। 


रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल ने डॉक्टरों को हाई अलर्ट का मैसेज भेजा था। इसमें कहा गया था कि अस्पताल से सभी मरीजों को हटा दिया जाएगा और सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है।


रिपोर्ट की मानें तो रियाद के इस बडे़ और खास अस्पताल में किसी संक्रमित स्टाफ को नहीं रहने दिया जाएगा ताकि कमरे शाही सदस्यों के लिए सुरक्षित रखे जा सकें। उधर, 84 साल के शाह सलमान जेद्दा के नजदीक आइसोलेशन में चले गए हैं, जबकि क्राउन प्रिंस सलमान लाल सागर तट के दूरवर्ती इलाके में रह रहे हैं।


बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में इस कदर तहलका मचाया है कि अब तक 88 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। अरब देशों में भी इसके लगातार मामले देखने में आ रहे हैं। इन देशों से लौटे कई भारतीयों में भी संक्रमण पाया गया था जिससे देश में हालात और बिगड़े।