स्पेन: चिकित्सकर्मी और कोरोना संक्रमितों को मुफ्त सेवा दे रहा टैक्सी चालक, डॉक्टरों ने किया सम्मानित

कोराना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस महामारी में काफी सारे लोग निस्वार्थ भाव से चिकित्सकर्मी और कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। ऐसा ही मामला स्पेन में सामने आया है जहां पर एक टैक्सी चालक कोरोना संक्रमित मरीजों और चिकित्सकर्मियों को मुफ्त सेवा दे रहा है। 
टैक्सी चालक फ्री में दे रहा सेवा
स्पेन की राजधानी मेडरिड में एक टैक्सी चालक रोजाना कोरोना मरीज और चिकित्सकर्मियों को अस्पताल तक छोड़ने जाता है। इस सेवा के लिए वो उनसे किसी तरह का कोई भी शुल्क भी नहीं लेता है। चालक के इस नेक काम को देखकर डॉक्टरों ने टैक्सी चालक को सम्मानित किया है। 


डॉक्टरों ने किया सम्मानित
एक दिन जब टैक्सी चालक एक चिकित्साकर्मी को छोड़ने अस्पताल पहुंचा तो सारे डॉक्टरों ने मिलकर उसे सम्मानित किया। अस्पताल स्टाफ ने खड़े होकर उसके लिए तालियां बजाईं और एक बड़ी राशि का चेक लिफाफे में डालकर उसे भेंट किया। चालक ने बड़ी मुश्किल से यह चेक स्वीकार किया। अचानक यह सब होता देख टैक्सी चालक भावुक हो गया। उसकी आंखों में आंसू आ गए।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस
अस्पताल में मौजूद एक डॉक्टर ने इस भावुक क्षण को कैमरे में कैद कर लिया। डॉक्टर ने टैक्सी चालक को सम्मानित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अभी तक इस वीडियो को 32 लाख लोग देख चुके हैं। लोग टैक्सी चालक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 


ऐसे बेटे का पिता होने पर गर्व है: पिता
टैक्सी चालक के पिता ने कहा कि ऐसे बेटे का पिता होने पर उन्हें गर्व है। मेरा बेटा बहुत अच्छा काम कर रहा है। टैक्सी चालक और उसके साथियों का कहना है कि लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बाद टैक्सी को सेनिटाइज किया जाता है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।