उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली छोटी बहन को निर्णय लेने वाले प्रमुख निकाय में पुन: नियुक्त किया गया है, इसके बाद दुनिया से अलग-थलग पड़े इस राष्ट्र में उनका स्थान बढ़ गया है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, 'अपने भाई की लंबे समय से करीबी सलाहकार रहीं, किम यो जोंग को शीर्ष अधिकारियों के पदक्रम में शनिवार को हुए फेरबदल के बाद केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो का फिर से वैकल्पिक सदस्य चुना गया। नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए बैठक की अध्यक्षता किम जोंग उन ने की।
विश्लेषकों का कहना है कि समझा जाता है कि किम यो जोंग को पिछले साल उनके भाई और उत्तर कोरिया के सबसे ताकतवर नेता तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हनोई में दूसरी शिखर वार्ता नाकाम होने के बाद इस पद से हटा दिया गया था।
उत्तर कोरिया में किम जोंग उन की बहन का कद बढ़ा, प्रमुख निकाय में मिली जगह