विदेशी नागरिकों को नहीं मिलेगा अमेरिका में प्रवेश, ट्रंप ने लगाया अस्थायी प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार कुछ निश्चित प्रकार के आप्रवासन को 60 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह चोट पहुंचाई है। 
आप्रवासन पर लगाया गया यह अस्थायी प्रतिबंध केवल उन लोगों को प्रभावित करेगा जो नौकरी ढूंढने के उद्देश्य से कानूनी तरीके के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति मांग रहे हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यह निलंबन उन लोगों को प्रभावित नहीं करेगा जो पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैं।  


ट्रंप ने इसे बहुत महत्वपूर्ण और शक्तिशाली आदेश बताते हुए बुधवार को व्हाइट हाउस में होने वाली दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस द्वारा तहस-नहस हुई अर्थव्यवस्था के बीच अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित रखने के लिए किए हैं।


उन्होंने कहा, आप्रवासन पर रोक लगाकर हम बेरोजगार अमेरिकियों को नौकरी देने में प्राथमिकता देंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि संकट के इस समय में अमेरिकी नागरिकों के लिए यह बिलकुल गलत और अन्यायपूर्ण होगा कि उनके स्थान पर विदेश से आए लोगों को नौकरी दी जाए।