11 केवी से झुलसे लाइनमैन के दोनों हाथ काटने पड़े, लापरवाही कर जान खतरे में डालने वाले जेई पर केस दर्ज

लुधियाना. लुधियाना में पुलिस ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक जेई के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया है। मामला तीन दिन पहले एक हादसे से जुड़ा हुआ है, जब 11 केवी की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन के दोनों हाथ झुलस गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार घायल कर्मचारी के दोनों हाथ काटने पड़े, वहीं उसके बयान पर फोकल पॉइंट फेज-2 कार्यालय में तैनात लापरवाही के आरोपी जेई हुक्म सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


पुलिस को दिए बयान में टेलिपरफॉर्मेंस कंपनी के लाइनमैन पंकज ठाकुर ने बताया कि वह पंजाब राज्य बिजली बोर्ड दफ्तर फोकल पॉइंट फेज-2 में काम करता है। 14 मई की सुबह नौ बजे वह जेई हुक्म सिंह, लाइनमैन दलजीत सिंह और देस राज के साथ जीवन नगर चौक से वीर पैलेस की ओर जा रही बिजली की लाइन को रिपेयर कर रहा था। वहां ट्रांसफार्मर पर एक बोरा लटका हुआ था। जेई हुक्म सिंह ने उससे कहा कि बिजली की लाइन बंद है, ऊपर चढ़कर बोरा उतार दो। जब सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ने लगा तो उसे जबरदस्त करंट लगा। उसने हेलमेट तो पहना हुआ था, मगर दूसरी सेफ्टी किट नहीं दी गई थी। इसके चलते उसके दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए। 


जब घायल पंकज को 30 घंटे तक उपचार नहीं मिला था तो फिर साथी कर्मचारियों ने हंगामा किया था। उनके रोष को देखते हुए अब पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल घायल पंकज फिरोजपुर रोड स्थित मेडिवेज अस्पताल में उचाराधीन है। अस्पताल में उचाराधीन पंकज का एक बाजू कंधे से और दूसरा कोहनी से काटा गया है।


इसी बीच घायल पंकज के बयान पर जेई के खिलाफ लापरवाही बरत साथी की जान खतरे में डालने के आरोप में  केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक राजीनामे को लेकर बातचीत चल रही थी। इस बारे में थाना फोकल पॉइंट के एएसआई भूपिंदर सिंह का कहना है कि आरोपी जेई हुक्म सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।