1186 जयरीनों को लेकर स्पेशल ट्रेन प. बंगाल रवाना हुई, जिला कलेक्टर और एसपी ने तालियां बजाकर किया विदा

अजमेर। लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे प. बंगाल के 1186 जयरीनों को लेकर विशेष ट्रेन सोमवार को सुबह 11.20 बजे रवाना हुई। जिला कलेक्टर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने रेलवे स्टेशन पर तालियां बजाकर जयरीनों को रवाना किया। कुल 1188 जयरीनों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1186 रवाना हुए। 


लॉकडाउन के 40 दिन बाद अजमेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन का संचालन हुआ। जिला प्रशासन ने इस संबंध में अधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे थे। सुबह 6 बजे से देहली गेट पर जिन जायरीन का रजिस्ट्रेशन हो चुका था, उनकी स्क्रीनिंग करने की शुरुआत की गई। दरगाह बाजार में चार टीमें और रेलवे स्टेशन पर एक मेडिकल टीम मौजूद रही। इसके बाद इन्हें बसों के जरिए रेलवे स्टेश्न तक ले जाया गया।  बसों में जायरीन को बिठाने के लिए 10 अध्यापकों की टीम तैनात थी। रेलवे स्टेशन पर जायरीन को मास्क, सैनिटाइजर, पानी की बोतल एवं भोजन के पैकेट दिए गए। रेलवे स्टेशन पर ही टिकट वितरण एवं ट्रेनों में बैठाने के लिए 22 अध्यापकों की टीम काम में जुटी रही।



इस कार्य के लिए नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल एवं एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल सहित 12 अफसरों को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने शनिवार को भी जायरीन को अजमेर से पश्चिम बंगाल भेजने के लिए आदेश जारी किए थे, मगर प. बंगाल सरकार और रेलवे की ओर से ट्रेन की अनुमति नहीं मिलने के कारण ट्रेन नहीं जा पाई थी। अब प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर जायरीन को सोमवार को किया। रविवार को जायरीन को बाहर नहीं बुलाकर गेस्ट हाउस में बीएलओ को भेजकर ही जानकारियां जुटाई गईं। बिहार के मजदूरों को जयपुर से भिजवाया जाएगा
जिले के विभिन्न शेल्टर होम में रह रहे बिहार के मजदूरों को जिला प्रशासन सोमवार को बसों के जरिए जयपुर भेजेगा, यहां से उन्हें जयपुर-पटना ट्रेन के जरिए बिहार रवाना किया जाएगा। इसके लिए नरबदखेड़ा से जयपुर, ब्यावर से जयपुर, खरवा से जयपुर, केकड़ी से जयपुर आदि जगहों पर बसों के जरिए मजदूरों का भेजा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बीडीओ श्रीनगर शिवदान सिंह तथा बीडीओ किशनगढ़ रामावतार यादव सहित पटवारियों की ड्यूटी लगाई है। पटवारियों को मजदूरों के साथ बसों के संग जयपुर जाने एवं मजदूरों का ट्रेनों में बिठाने के निर्देश दिए हैं।