20 हेलिकॉप्टर, 10 फाइटर जेट और 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वॉरियर्स को सैल्यूट किया

नई दिल्ली. देशभर में सेना, वायुसेना और नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और सलामी दे रही हैं। इसके लिए फ्लाई मार्च किया जा रहा है। अस्पतालों में हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए जा रहे हैं। आर्मी के बैंड सम्मान में देशभक्ति की धुन बजाई।


एयर वाइस मार्शल सूरत सिंह ने बताया कि देशभर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए 20 हेलिकॉप्टर, 10 फाइटर जेट और 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी और वॉरियर्स को सैल्यूट किया। करीब-करीब देश की सभी राजधानियों और 72 अस्पतालों में ये एयर सैल्यूट किया गया।


ममता सरकार ने नहीं दी इजाजत


इसकी शुरुआत आज सुबह आठ बजे श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट से हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। हालांकि, खराब मौसम के चलते विमानों की विजिबिलिटी काफी कम थी और विमान काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सके। श्रीनगर के बाद फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ में नजर आया। दिल्ली और बेंगलुरु में वॉर मेमोरियल पर वायुसेना ने फूल बरसाए। इस बीच, पश्चिम बंगाल में एयरफोर्स अफसरों ने बताया कि हमारी कोलकाता के दो अस्पतालों पर फूल गिराने की योजना है। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। 


प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट


सेना ने कोरोना वॉरियर्स के प्रति बेहतरीन तरीके से आभार जताया।