एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। 12 मई को उन्हें यह उपाधि हासिल किए पूरे 20 साल हो गए। एक कंटेस्टेंट से मिस यूनिवर्स बनने के उस ऐतिहासिक सफर को याद करते हुए लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए लारा ने लिखा, “20 साल पूरे हो गए इस दिन को। 12 मई 2000, निकोसिया, साइप्रस। यूनिवर्स से क्या बेहतरीन तोहफा मिला। मैं इस तोहफे के लिए सदा आभारी रहूंगी।” इसमें प्रतियोगिता के दौरान इवेंट्स की तस्वीरें शामिल है। इसमें सबसे खास वो तस्वीर है, जिसमें उन्होंने क्राउन पहनाया जा रहा है। बता दें, सुष्मिता सेन के बाद लारा दत्ता दूसरी भारतीय थीं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में लारा को 9.99 स्कोर मिले थे। इससे पहले कभी किसी मॉडल को इतने मार्क्स नहीं मिले। मिस यूनिवर्स का खिाब जीतने के बाद लारा दत्ता को बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे। उन्होंने साल 2003 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘अंदाज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह पर्दे से दूर थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने हॉटस्टार की कॉमेडी वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ के जरिए वापसी की है। यह उनका डिजिटल डेब्यू भी है।
20 साल पहले मिस यूनिवर्स बनी थीं लारा दत्ता, तस्वीरें शेयर कर याद किया वो ऐतिहासिक सफर