68 नए पॉजिटिव मिले; उदयपुर में माता-पिता कोरोना से संक्रमित, 4 दिन के बच्चे को नर्सें मां की तरह पाल रहीं  

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 68 नए केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनू में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4056 पहुंच गया। इसके साथ 2 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें बीकानेर और जालौर में 1-1 व्यक्ति की जान गई। राज्य में कोरोना से अब तक 115 की मौत हो चुकी है। 


उदयपुर में एमबी अस्पताल में भर्ती नवजात के माता-पिता कोरोनावायरस संक्रमित हैं। ऐसे में यहां नवजात को नर्स रीना चोपड़ा, मीनाक्षी भट्ट संभाल रही हैं। यह दंपती मोहली चौहट्टा के कुम्हारवाड़ा के रहने वाले हैं। वे बताते हैं कि 9 मई को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल में सीजेरियन प्रसव हुआ। इसके बाद दोनों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई। ऐसे में प्रसूता मां की अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से लगाकर दूध पिलाने की उम्मीद अधूरी रह गई। नवजात की मां ने बताया कि मैंने तो सिर्फ जन्म दिया है, ये नर्सें मेरे बच्चे को मां की तरह पाल रही हैं। मैं जीवनभर इनकी एहसानमंद रहूंगी।


कोरोना अपडेट्स 


जयपुर:  सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. फरीद अहमद ने 22 दिन में ही कोरोना को मात दे दी। इनकी उम्र 63 साल है। वह भी तब, जब उन्हें लंग्स इन्फेक्शन, बीपी और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी भी थी। 4 मई को जिन दो मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई उनमें एक डॉ. फरीद भी थे। अब थैरेपी के 7 दिन बाद वे रिकवर होकर घर पहुंच गए। प्लाज्मा थैरेपी से रिकवर होकर डिस्चार्ज होने का प्रदेश में यह पहला मामला है।
अलवर: अलवर जिले में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें शहर के 4 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा बड़ौदामेव, गोविंदगढ़ के सेमला खुर्द, लक्ष्मणगढ़ के हरसाना के समीप सपेराबास, रामगढ़ के मुबारिकपुर, कोटकासिम के चावंडी, बानसूर के चतरपुरा और किशनगढ़बास के ओदरा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 32 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सिरोही: सिरोही के उदयपुर रोड पर एक युवती अपने ससुराल घाणेराव से 9 मई को अनुमित लेकर मायके पिंडवाड़ा आई थी। इसके बाद इसकी स्क्रीनिंग की गई और मेडिकल टीम की ओर से जांच की गई। इस दौरान किसी ने उसके ससुराल में सास को कोरोना होने की अफवाह फैला दी। अफवाह के कारण शहर में दहशत का माहौल बन गया। बाद में युवती की रिपोर्ट निगिटीव आई। 33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1273 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 933 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 264, अजमेर में 233, उदयपुर में 214, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 142-142, नागौर में 131, भरतपुर में 119, पाली में 68, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 51 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 44, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 39, दौसा में 24, धौलपुर में 21, अलवर में 31, चूरू में 19, राजसमंद में 20, जालौर में 14, हनुमानगढ़ में 12, सीकर, सिरोही और डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर में 10, करौली और बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
अब तक 113 लोगों की मौत: राजस्थान में कोरोना से अब तक 113 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 61 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ , पाली, नागौर, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।