पटना. बिहार में अब तक कोरोवायारस के करीब 40 हजार सैंपल की जांच हुई है और 879 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक सप्ताह पहले जहां 56 में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी वहीं अब हर 45 में से एक मरीज संक्रमित हो रहा है। राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सबसे ज्यादा रिम्स में 21 हजार 317 सैंपल की जांच हुई जिसमें 462 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आईजीआईएमएस में 5 हजार 369 सैंपल की जांच हुई जिसमें 216 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अस्पताल अब तक सैंपलों की जांच पॉजिटिव रिपोर्ट
रिम्स, पटना 21317 462
आईजीआईएमएस, पटना 5369 216
पीएमसीएच, पटना 3447 15
एम्स, पटना 2260 26
डीएमसीएच, दरभंगा 3656 65
एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर 3519 81
जेएलएनएमसीएच, भागलपुर 350 14
कोरोना सैंपल की जांच बढ़ी तो तेजी से बढ़ने लगी पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना के सैंपल जांच तेज होने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सात मई से पहले हर रोज कोरोना के करीब पांच सौ से छः टेस्ट हो रहे थे। लेकिन, 7 मई के बाद एक हजार और 10 मई के बाद करीब दो हजार कोरोना टेस्ट हर रोज हो रहे हैं।
तारीख जांच की संख्या पॉजिटिव
12 मई 1927 118
11 मई 2027 54
10 मई 1907 89
9 मई 1388 52
8 मई 1075 32
7 मई 609 29
6 मई 596 7
5 मई 581 7