बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। स्टार्स ऋषि कपूर के साथ जुड़ी अपनी यादों को भुला नहीं पा रहे है। एक बार फिर से अनिल कपूर ने अपने अजीजी दोस्त ऋषि कपूर को याद किया है। ऋषि कपूर, अनिल कपूर के लिए सिर्फ इंडस्ट्री में सहयोगी नही बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। पुराने समय को याद करते हुए, अनिल कपूर ने 2007 की फिल्म 'सांवरिया' की लॉन्च पार्टी की तस्वीरें साझा की।
तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, जेम्स को याद कर रहा हूं.. नीतू और ऋषि के साथ सोनम और रणबीर के करियर की लॉन्च पार्टी को साझा करना, मेरे जीवन की सबसे सुखद यादों में से एक है।
बता दें कि अनिल ऋषि कपूर को मजाकिया अंदाज में जेम्स कहकर पुकारते थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह हॉलीवुड अभिनेता जेम्स डीन की तरह डासिंग करते थे।
अनिल कपूर को आई ऋषि कपूर की याद, इस खास पल की थ्रोबैक तस्वीर की साझा