भाकपा माले ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग की है। राजनीतिक बंदियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सीएए विरोधी आंदोलन के नेताओं को रिहाई के लिए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को जोरदार वकालत की।
दीपंकर ने कहा कि लालू यादव, महबूबा मुफ्ती, सुधा भारद्वाज, वरवर राव, आनन्द तेलतुंबड़े जैसे राजनीतिक-सामाजिक लोगों की उम्र 70 के करीब है। इन लोगों को जेल में बंद रखने का क्या मतलब? सरकार इन बंदियों को तत्काल रिहा करे। सफूरा जरगर, अखिल गोगोई आदि सीएए विरोधी आंदोलन के नेताओं को भी रिहा करे। इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा सहित बिहार के जेलों में बंद सभी गरीबों को रिहा करने या पैरोल देने की मांग की।