पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या 733 हो गई है। सोमवार को 37 नए मरीज मिले हैं। रविवार को 89 संक्रमित मिले थे। राज्य के 358 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के आठ जवान संक्रमित हो गए हैं। सभी पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में रहते थे। यहां रह रहे 60 साल के रिटायर्ड पुलिसकर्मी कोरोना के रोगी मिले थे, जिसके बाद उनके संपर्क में आए जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही पटना के अथमलगोला में दो और बेलछी में एक मरीज मिले हैं। सोमवार को पटना में कोरोना के 11 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है।
खगड़िया में मिले कोरोना के 5 नए मरीज
नए मरीज मिलने के साथ ही बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। नए मरीज में से दो बरौनी, एक बखरी और एक नवाकोठी के हैं। खगड़िया में कोरोना प्रभावितों की संख्या 11 हो गई है। जिले के सभी पांच नए मरीज चौथम के रहने वाले हैं। बांका जिले के सिंघिया और शंभूगंज में दो मरीज मिले हैं। गोपालगंज के विजयपुर में दो मरीज मिले हैं। भागलपुर के लोदीपुर और सुल्तानगंज में दो मरीज मिले हैं। नवादा के हिसुआ और सिरदला में दो नए मरीज मिले हैं। दरभंगा में तीन, मधुबनी में दो, सुपौल में दो और सहरसा व पूर्णिया में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
मुंगेर में 115 संक्रमित
जिला संक्रमित ठीक हुए मौत
मुंगेर 115 60 1
पटना 72 24 1
रोहतास 59 41 1
बक्सर 56 55
नालंदा 50 35
सीवान 33 32
कैमूर 32 24
बेगूसराय 31 9
मधुबनी 26
भागलपुर 25 3
भोजपुर 20 18
गोपालगंज 20 17
औरंगाबाद 15 8
पू. चंपारण 14 1 1
दरभंगा 14
प. चंपारण 11 3
कटिहार 11
अरवल 11 2
खगड़िया 11
मधेपुरा 9 2
सहरसा 10
किशनगंज 9
सारण 8 7
समस्तीपुर 8
गया 8 6
नवादा 9 3
बांका 6
मुजफ्फरपुर 6
सीतामढ़ी 6 1 1
जहानाबाद 5 1
लखीसराय 4 4
अररिया 4
वैशाली 4 2 1
शिवहर 3
पूर्णिया 3
शेखपुरा 2
सुपौल 3