जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 250 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 70, पाली में 69, बाड़मेर और जयपुर में 17-17, नागौर में 16, उदयपुर में 13, जोधपुर और सिरोही में 11-11, टोंक और कोटा में 5-5, बीकानेर में 3, सीकर, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, अलवर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5757 पहुंच गया। साथ ही भरतपुर में एक मौत भी रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 139 पहुंच गया।
इससे पहले सोमवार को कोरोना के 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 64, जयपुर में 47, जोधपुर में 35, भीलवाड़ा में 25, जालौर में 25, उदयपुर में 21, जैसलमेर में 12, बाड़मेर में 11, राजसमंद में 10, सीकर, सिरोही, बीकानेर और भरतपुर में 6-6, चित्तौड़गढ़ और दौसा में 5-5, पाली और बांसवाड़ा में 4-4, धौलपुर में 3, टोंक, झुंझुनू, कोटा, नागौर में 2-2, अजमेर में 1 संक्रमित मिले। वहीं एक बीएसएफ का जवान भी संक्रमित मिला। वहीं, सात लोगों की मौत भी हुई। इनमें जयपुर में 2, जालौर, कोटा, नागौर, पाली और उदयपुर में 1-1 मौत भी दर्ज की गई। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 138 पहुंच गया।
2016 एक्टिव केस
वहीं, कुल संक्रमित 5757 लोगों में से 3232 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 2869 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2386 एक्टिव केस बचे हैं।
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1642 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1129 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 331, अजमेर में 257, उदयपुर में 414, टोंक में 154, चित्तौड़गढ़ में 159, नागौर में 190, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 201, जालौर में 97, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 50, झुंझुनूं में 60, भीलवाड़ा में 80, बीकानेर में 56, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 47, राजसमंद में 53, सिरोही में 60, डूंगरपुर में 194, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 47, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 139 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 139 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 72 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।
राजस्थान की अर्थव्यवस्था काे मजबूती देने वाले इन 3 सेक्टरों में भी छूटें
रियल एस्टेट : रात में भी निर्माण कार्य करा सकेंगे
कंस्ट्रक्शन के काम के लिए सेनेट्री, हार्डवेयर सहित अन्य दुकानों को खोलने की छूट पहले ही दे दी गई थी। अब निर्माण कार्य को रात में भी कराया जा सकता है। इसके लिए सोमवार को जारी दिशा-निर्देशों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक के अलावा समय सीमा की छूट दी जाएगी। इस छूट के तहत रात को भी काम कराया जा सकेगा।
सराफा : 59 दिन से बंद आभूषण की दुकानें खुलेंगी
लाॅकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद पिछले 59 दिन से बंद जयपुर का सराफा व अाभूषण काराेबार भी मंगलवार से शुरू हाे जाएगा। यहां सर्राफा के भाव खाेलना शुरू हाे जाएंगे। जयपुर में करीब 8,000 ज्वैलरी शोरूम व दुकानें है। इनमें से परकोटे में 2,800 दुकानें हैं। हालांकि, परकाेटे में इन्हें खोलने पर अभी संशय है।
पर्यटन : निगम के 15 होटलों में खुलेंगी शराब की दुकानें
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) को अब शराब का सहारा है। निगम 15 होटल-यूनिटों में शराब की दुकानें शुरू कर रहा है। दुकानें यूनिटों के पास एक कोने में जगह बनाकर शुरू की जाएंगी, जहां से बाहरी व्यक्ति भी इसे खरीद सकेगा। अार्थिक संकट में चल रहे निगम के पास ये ही विकल्प बचा था।