एक ही दिन में तीन और डेढ़ साल के बच्चों समेत 4 पॉजिटिव मिले, प्रशासन की चिंता बढ़ी

 बाड़ी। धौलपुर जिले में गुरुवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है और प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है। एक दिन में चार कोरोना रोगी पहली बार मिले हैं। गुरुवार को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें मनिया क्षेत्र के गांव लाडमपुर का 62 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र श्रीराम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सुंदर सिंह पहले से ही मनिया सीएचसी में क्वारैंटाइन है।


इसी प्रकार बसेड़ी क्षेत्र के गांव दोपुरा निवासी हरभजन का तीन साल का पुत्र अक्षय तथा डेढ़ वर्ष की पुत्री अक्षरा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसकी पत्नी शशि व खुद पहले से ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी हैं।


इनके अलावा चौथा बाड़ी के गांव आदमपुर का विष्णु है, जो चार दिन पहले महाराष्ट्र से गांव पहुंचा था। यह ट्रक चालक है। 18 वर्षीय विष्णु का पिता रामचरण विष्णु को लेकर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय पहुंचा था, जहां उसका कोरोना का सैंपल लिया गया और उसे कोरोन टाइम किया गया था।


एक दिन में चार पेशेंट मिलना निश्चित रूप से चिंता की बात है और इस सब के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। पुलिस ने अंतर राज्य सीमा पर स्थित धौलपुर में नाकेबंदी कर रखी है, मगर यह नाकेबंदी कामयाब नहीं हुई है और आगरा, मुरैना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र तक से लोग धौलपुर जिले के गांवों में पहुंच रहे हैं। 


बाड़ी में लगा 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू


जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार बाड़ी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है कर्फ्यू की घोषणा जैसे ही आई लोगों में बेचैनी बढ़ गई और कुछ लोग जरूरी सामान के लिए बाहर निकले तो उनको वही आदमपुर गांव में निकला पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद उपखंड प्रशासन गांव आदमपुर पहुंचा और प्रशासन एवं मेडिकल टीम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ-साथ और कौन-कौन से जो व्यक्ति हैं जो कोरोनापॉजिटिव के संपर्क में आए हैं।