बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से 30 अप्रैल को निधन हो गया। ऋषि कपूर के निधन के बाद उनसे जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। अब उनकी शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर ऋषि और नीतू कपूर की शादी के रिसेप्शन का कार्ड वायरल हो रहा है। उनकी शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी। शादी का वेन्यू चेंबूर स्थित आर.के स्टूडियो था, जिसे अब कपूर खानदान ने बेच दिया है।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के इस वेडिंग कार्ड को सभी खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद पहली बार शनिवार को उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नीतू ने बेहद कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां करते हुए सभी को इमोशनल कर दिया। नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर की और और कैप्शन में लिखा, 'हमारी कहानी का अंत।' बता दें कि ऋषि और नीतू का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी। शुरू के लड़ाई-झगड़े और तकरार बाद में प्यार में बदल गए।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ऋषि और नीतू कपूर की शादी का कार्ड