पठानकोट. पंजाब में दिन का कर्फ्यू खत्म होने के बाद राहत महसूस कर रहे पठानकोट के लोग अब दूसरी परेशानी में हैं। सड़कों पर लोगों से जब पूछा जा रहा है कि सनी देओल गुम हो गए हैं, कहीं देखा है क्या उन्हें तो ऐसे में कोई जवाब नहीं होता। बीते एक साल में यह तीसरा मौका है, जब गुरदासपुर लोकसभा हलके में आती पठानकोट की जनता सांसद की गुमशुदगी के पर्चे देख रही है।
मंगलवार सुबह कांग्रेस के जिला प्रधान तोशित महाजन और पार्टी के अन्य नेता-कार्यकर्ता जम्मू-अमृतसर हाईवे पर सुजानपुर में पुल नंबर-5 पर गुरदासपुर की तरफ जा रहे वाहनों को रुकवाते नजर आए। उनके हाथों में बड़े-बड़े पोस्टर थे और उन पोस्टरों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल की फोटो छपी थी। विरोधी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लोगों से पूछ भी रहे थे कि इन्हें कहीं देखा है क्या। कुछ पोस्टर यहां-वहां चिपकाए भी गए हैं। इस बारे में तोशित महाजन का कहना है कि देश में कोरोना की महामारी आतंक मचाए हुए है। ऐसे में भूख से मर रहे लोगों की एक ही आस होती है कि उनका हरमन प्यारा नेता उनके दुख-दर्द को समझे। उनसे मिले, उनकी पीड़ा को कुछ कम करने की कोशिश कर सके। दूसरी ओर जब से सनी देओल संसद की सीढ़ियां चढ़े हैं, लापता से हो गए हैं।
पहले भी लग चुके सन्नी की गुमशुदगी के पर्चे, भड़क गए थे सांसद
आज सुजानपुर की सड़क पर नजर आया नजारा नया नहीं है। इससे पहले भी दो बार पठानकोट और आसपास के इलाके में सांसद सनी देओल की गुमशुदगी के पर्चे छपवाकर दीवारों पर चस्पा किए गए थे। एक बार तो ऐसा भी हुआ, जब सांसद बनने के बाद वह पहली बार किसी मीटिंग में आए तो अपनी गुमशुदगी की बात पर भड़क भी गए थे। उन्होंने कहा था कि विरोधियों का काम विरोध करना होता है। हमारा ध्यान सिर्फ सबके साथ सबके विकास पर है और अगर मारपीट करनी हो तो मुझ से बड़ा गुंडा कोई नहीं है।