मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों और ईद को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने के लिए केंद्र सरकार से 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग की है, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है।
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना महामारी और इसके प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है। पुलिस इन दिनों बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही है। अभी रमजान चल रहा है और ईद आने वाली है। हम नहीं चाहते हैं कि पुलिस काम के बोझ तले दबे और घबरा जाए, इसलिए केंद्र से मदद मांगी गई है।
ईद को देखते हुए राज्य में अतरिक्त सुरक्षा इंतजाम
गृहमंत्री ने कहा, 'आने वाले दिनों में ईद है। इस दौरान हमें कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए और ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। हम उसे लेकर परेशान हैं, इसलिए हमने केंद्र से पुलिस की मदद के लिए 20 सीएपीएफ कंपनियों को तत्काल तैनात करने के लिए कहा है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है।'
राज्य में पहले से तैनात हैं 32 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
गृहमंत्री के मुताबिक, राज्य में पहले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 32 कंपनियां तैनात हैं और वे महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। गृह मंत्री ने कहा, महाराष्ट्र के कई पुलिसकर्मी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। वे लगातार कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं। पुलिसवालों को आराम करने और फिर से ठीक होने के लिए समय की आवश्यकता है, जो उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
कोरोना संक्रमण से अबतक 8 पुलिसकर्मियों की मौत
महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं, जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।