कोरोना के चार नए मरीज मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 539

पटना. बुधवार को बिहार में कोरोना के चार और मरीज की पुष्टि हुई है। पूर्णिया के जलालगढ़ के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पटना, मधुबनी और शिवहर के एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से सभी लोग संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।


पटना में पांच दिन बाद मिला नया केस
राजधानी पटना में पांच दिन बाद कोरोना का नया केस सामने आया है। अगमकुआं के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितोंत की संख्या 536 पहुंच गई है। बिहार में कोरोना के 174 लोग ठीक भी हुए  हैं। राज्य का रिकवरी रेट 32.28 हो गया है। दो दिनों पहले यह 25 प्रतिशत था। पिछले एक हफ्ते में मंगलवार को सबसे कम केस सामने आया। कल कोरोना के साथ मरीजों की पुष्टि हुई थी।