कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


नोएडा के स्वयंसेवक जब से लॉक डाउन  हुआ है  गरीब एवं  जरूरतमंदों तक भोजन एवं राशन पहुंचाने का कार्य सभी 15 नगरों में चल रहा है इसके साथ साथ नोएडा अथॉरिटी की विभिन्न रसोईया चल रही है वहां पर भी सहयोग दे रहे हैं लॉक डॉन के कारण सबसे ज्यादा जो वक्त मजदूरों एवं गरीब लोग के समक्ष खाने आदि को लेकर हैं शहर के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों में बना हुआ भोजन एवं सूखे राशन की किट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है स्वयंसेवक  अक्षयवीर 
 ने बताया छिजारसी-चोटपुर- मामूरा, बाजितपुर, नवादा, बहलोलपुर, व कालोनियों में  गरीबो को तैयार भोजन व सूखा रासन की राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
 ऐसे ही एक कार सेक्टर 
4 1में हरि कृष्ण जी  एवं राजेश अग्रवाल अपने यहां परिवार गोद लिया है इस पर लगभग 400 लोग जुड़ गए हैं  एक परिवार के लिए  10 से 12 दिन  के खाने की किट दी जाती है नोएडा में सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवक रोज 5000 परिवारों में खाने की किट एवं 15000 से ज्यादा लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध करा रही है उसके साथी साथ स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंस का महत्व बने हुए मास्क भी लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं इसके अलावा सेवा भारती के स्वयंसेवक नोएडा अथॉरिटी की किचन में बने भोजन के वितरण में भी सहयोग दे रहे हैं।
23 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐसे लोगों की सेवा का कार्य प्रारंभ किया गया जो इस लोग गांव की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी करते थे उनका रोजगार समाप्त होने के कारण उनके लिए राशन इकट्ठा करना भी मुश्किल हो गया। मुश्किल की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रत्येक गांव तक सेवा कार्य प्रारंभ किया। इसी कार्य के तहत नोएडा महानगर ने भी एक वृहद कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया। नोएडा महानगर द्वारा अट्टा गांव में 109 परिवारों को गोद लिया गया और उन्हें 288 किलो सुखा राशन वितरित किया गया। इन सूखा राशन में दाल चावल आटा मसाले तेल इत्यादि वितरित किए गए। इन वितरण के माध्यम से कुल 13 सौ से ज्यादा लोगो की सहायता की गई। इसके अलावा पके हुए भोजन की भी व्यवस्था की गई जिसके माध्यम से प्रतिदिन 240 व्यक्तियों को भोजन कराया गया।
 इसी तरह सेक्टर 119 120 122 में  स्वयंसेवक अमितोष ने बताया छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध का वितरण किया गया इसके साथ ही साथ लगभग 500 लोगों को भोजन कराया गया