कोरोना वायरस से पाकिस्तान में मेजर की मौत, 30000 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस से पाकिस्तान में मेजर मुहम्मद असगर की मौत हो गई है। ड्यूटी के दौरान वे कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे डीजीआईएसपीआर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट में बताया गया, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मेजर मुहम्मद असगर ने तोरखम बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए अपनी जान लगा दी। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें सीएमएच पेशावर में ले जाया गया, वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन कोरोना वायरस के सामने वे हार गए।  राष्ट्र की सेवा करने से बड़ा कोई कारण नहीं है।"
रविवार को पाकिस्तान दुनियाभर में कोरोना वायरस रैंकिंग में 20वें पायदान पर आ गया। पाकिस्तान के सिंध में कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए। पाकिस्तान में अब कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 30,000 के पार पहुंच गया है।