बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में अब तक कई हिट गाने दिए हैं। अपने सुपरहिट गानों की बदौलत नेहा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी हैं। अब नेहा कक्कड़ ने दुनियाभर के इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, एक्स एक्ट्स चार्ट्स ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है। एक्स एक्ट्स चार्ट्स की इस लिस्ट में ऐसी महिलाओं के बारे में बताया गया है, जिन्हें साल 2019 में यूट्यूब पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया है। नेहा एक्स एक्ट्स चार्ट्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। नेहा कक्कड़ ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। अमेरिकन रैपर कार्डी बी 4.8 बिलियन व्यूज के साथ पर जहां पहले नंबर है, वही नेहा कक्कड़ 4.5 बिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में नेहा के अलावा कोई भारतीय फीमेल आर्टिस्ट शामिल नहीं है। नेहा ने इस लिस्ट में सेलेना गोमेज, बिली एलिस, माइली सायरस, ब्लैकपिंक, केरल जी, निकी मिनाज और ग्रैंड जैसे पॉपुलर सिंगर्स को पछाड़ने के बाद यह जगह बनाई है। नेहा कक्कड़ की इस उपलब्धि के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही हैं।
नेहा कक्कड़ का कमाल, दुनियाभर के सिंगर्स को पछाड़ बनाया यह रिकॉर्ड