पीजी डॉक्टर को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा-घर जाने के दौरान इतनी खुशी कभी नहीं हुई

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में पीजी डॉक्टर ने कोरोना से जंग जीत ली है। दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जेएलएनएमसीएच  से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टर और नर्सों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। जिले में दो और राज्य में अब तक कोरोना के 118 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 25 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। 364 केस अभी एक्टिव है।


डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना में इंसान को मानसिक परेशानी ज्यादा होती है। इलाज के दौरान किसी से मिलने की इजाजत नहीं होती। ऐसे में चिंता और बढ़ जाती है। मेरी लोगों से अपील है कि मजबूती के साथ इस बीमारी से लड़ें। डॉक्टर की हर बात मानेंगे तो इस बीमारी से जल्द उबर जाएंगे।


'घर जाने के दौरान ऐसी खुशी शायद ही पहले कभी मिली हो'


डॉक्टर ने अस्पताल में रहने के अनुभवों के साझा किया। उन्होंने बताया कि रोज सुबह उठकर योग करते थे और भजन सुनते थे। इसके बाद मोबाइल पर खबरें पढ़ते थे और भोजन समय पर करते थे। बीच-बीच में दोस्तों और परिवार के लोगों से फोन पर भी बातचीत भी हो जाती थी। पूरा परिवार जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा था। घर जाने के दौरान जितनी खुशी अभी मिल रही है, ऐसी खुशी शायद ही पहले कभी मिली हो।