"फ्यूचर पॉइंट फाउंडेशन" के युवाओं ने दिहाड़ी मजदूरों के लिये बढ़ाया मदद का हाथ

कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर किसी को परेशानी का सामना करना पर रहा है । वहीं नॉएडा में काम कर रहे "फ्यूचर पॉइंट फाउंडेशन" किसी देवदूत से कम नहीं है।  नॉएडा गौरसिटी में रहने वाले युवाओं ने दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों के लिए राशन किट की व्यवस्था की है और वो आसपास के एरिया में उस किट को पहुँचा रहे है ताकि कोई व्यक्ति भूखा न सोए। राशन की कमी आज के समय में एक बड़ी समस्या है।  इस के लिए ये युवा समाज से सहयोग लेते है।और लोगों की मदद करते है ।  ये युवा "फ्यूचर पॉइंट फाउंडेशन " से जुड़े हुए है।  युवाओं के इस पहल के साथ लोगों का जुड़ाव भी बढ़ता जा रहा है। फ्यूचर पॉइंट फाउंडेशन  के अमित ने कहा है कि इस काल मे हम परस्पर सहयोग के साथ ही जीवन व्यतीत कर सकते है। जहां लोगों को सामाजिक दूरी बनाना आवश्यक है ,वहीं परस्पर विश्वास और सहयोग की भी ज़रूरत है। हम लोगों ने तय किया है कि जब तक हमारे पास राशन है तब तक कोई व्यक्ति नॉएडा के आसपास भूखा नहीं रहे और इसमें अन्य लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।  वहीं इस कार्य से जुड़े रौशन ने कहा है कि इस एरिया में मजदूरों की संख्या अधिक है। इन मजदूरों के पास राशनकार्ड नहीं होने के कारण अनाज की समस्या है।  उन्होंने यह भी कहा है कि राशन न होने के कारण भी मजदूर अपने घर जाने को बाध्य हो रहे है। जब इस समस्या को देखा तो ऐसा लगा की इनसे बात करने के साथ साथ राशन की व्यवस्था भी आवश्यक है इस लिए हम सब लोगों ने तय किया है कि लोगों को राशन किट उपलब्द कराए । फीचर पॉइंट के अध्यक्ष ऋषि पाण्डे ने कहा है  कि हमसब अब तक पाँच सौ से अधिक परिवारों को राशन उपलब्ध कराने में हम सब सफल रहे है हमारी कोशिश है कि एक हजार परिवारों तक इस लॉकडाउन में राशन उपलब्द करा दूँ।  हमारी टीम के लोगों ने गौरसिटी के आसपास के एरिया में मिसाल कायम किया है। हमारे किट में पाँच किलो आटा ,पाँच किलो चावल , दो किलो दाल ,नामक ,चीनी ,तेल ,मसाले ,साबुन और पेस्ट सम्मलित है। हमारा उद्देश्य यह है कि लोगो को जरूरत की समान के कारण भूखा न रहे।