उर्वशी रौटेला ने हाल ही में एक फोटो अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। पिंक कलर की बिकिनी, बालों में फूल और आंखों पर काले चश्मे में वे गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने खुद की तारीफ की कर डाली है कि तुम जैसी औरतें बहुत कम होती हैं, भूलों मत कि तुम कितनी अनोखी हो। लॉकडाउन पीरियड के दौरान उर्वशी लगातार अपनी हॉट फोटो पोस्ट कर रही हैं। कभी जिम में, कभी अवॉर्ड समारोह में तो कभी समुंदर किनारे। उनके ग्लैमरस और हॉट फोटो काफी पसंद किए जा रहे हैं और फोटो को मिलने वाले लाइक्स इस बात का सबूत हैं।
पिंक कलर की बिकिनी में उर्वशी रौटेला ने ढाया गजब, की खुद की तारीफ