राहुल गांधी ने सरकार को आर्थिक पैकेज, लॉकडाउन खोलने का दिया सुझाव

 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना महामारी का हमारी अर्थव्यवस्था, कारोबार और आम जन जीवन पर पड़े असर का जिक्र करते हुए आर्थिक पैकेज देने, लॉकडाउन को खत्म करने और अधिकारों का विकेंद्रीकरण कर सबका सहयोग लेने का सुझाव केंद्र सरकार को दिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोई ऑन या ऑफ बटन नहीं है। इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को जिला अधिकारियों पर भरोसा करना होगा। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है।राहुल गांधी ने लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए रणनीति बनाने की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह आलोचना का नहीं, एक-दूसरे का सहयोग करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि बतौर विपक्ष कांग्रेस, सरकार को अपने सुझाव दे रही है और कोरोना से उपजे हालात से बाहर निकलने में हर मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी का सहयोग लेना चाहिए। राहुल ने कहा कि आज जो हालात हैं, वह नॉर्मल नहीं है, इसलिए इसका समाधान भी नॉर्मल तरीके से नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले तो इस वायरस से जुड़े डर के माहौल को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों में पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना आप लोगों को सच्चाई बताएंगे, उतना ही देशवासियों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा कि कोरोना 99 फीसद लोगों के लिए जानलेवा नहीं है। केवल एक या दो फीसद लोगों के लिए यह घातक है और ऐसे लोगों की हमें सुरक्षा करनी होगी।