राजस्थान के कोटा से 1200 छात्रों को लेकर नालंदा पहुंची स्पेशल ट्रेन, सभी को 21 दिन क्वारैंटाइन में रहने का आदेश

नालंदा. राजस्थान के कोटा से 1200 से अधिक छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंची। सभी छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद नाश्ते का पैकेट दिया गया। इसके बाद सभी को लोकल थाने ले जाया गया। यहां पूरी डिटेल लेने के बाद छात्रों को उनके घर भेजा गया जहां उन्हें 21 दिनों तक क्वारैंटाइन रहने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोरोना का कोई भी लक्षण मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को बताने को कहा गया है।


स्पेशल ट्रेन में नालंदा के अलावा औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, जहानाबाद और अरवल के रहने वाले छात्र थे। दूसरे जिलों के छात्रों को स्क्रीनिंग के बाद बस में बिठाया गया। बस से सभी छात्रों को उनके गृह जिले भेजा गया। सभी छात्रों से एक शपथ पत्र भरवारा गया है जिसमें 21 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।


लॉकडाउन की वजह से छात्र करीब डेढ़ महीने से कोटा में फंसे थे। उनके लौटने की खुशी चेहरे पर साफ दिखी। छात्रों का कहना है कि घर लौटकर काफी खुशी हो रही है। कोटा स्टेशन पर लोगों ने हमें ताली बजाकर रवाना किया। पूरे सफर में कई बार नाश्ता और पानी के लिए पूछा गया।