राज्य में संक्रमण से 32वीं मौत, जालंधर के 91 वर्षीय बुजुर्ग ने लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा

जालंधर. कोरोना संक्रमण ने सोमवार को एक और जान ले ली। आज सुबह जालंधर के गांव कबूलपुर जंडू सिंघा के 91 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को ही उसे सीएमसी में भर्ती करवाया गया था। राज्य में यह कोरोना संक्रमण से होने वाली 32वीं मौत है। आज विभिन्न जिलों से 62 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल आंकड़ा 1895 हो गया है। दूसरी ओर सोमवार शाम 6 बजे तक 42306 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 37993 की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं 2428 की रिपोर्ट अभी आनी है।


कहां कितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई आज


जालंधर जिले में सोमवार को फिर 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमृतसर में 9 लोगों को आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मानसा में 12, फतेहगढ़ साहिब में 11, गुरदासपुर में 6, लुधिसाना और मोगा में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी तरह तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, पटियाला, होशियारपुर और रोपड़ में भी आज 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।
किस जिले में क्या स्थिति है अब?


जिले का नाम कुल संक्रमित लोग मौत
अमृतसर 304 3
जालंधर 188 6
तरनतारन 158 0
लुधियाना 127 6
गुरदासपुर 122 1
नवांशहर 103 1
मोहाली 102 3
पटियाला 98 2
होशियारपुर 91 4
संगरूर 88 0
मुक्तसर 65 0
मोगा 59 0
रोपड़ 56 1
फतेहगढ़ 47 0
फरीदकोट 46 0
फिरोजपुर 44 1
बठिंडा 40 0
फाजिल्का 40 0
मानसा 32 0
पठानकोट 29 1
कपूरथला 25 2
बरनाला 21 1