बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया। उनके इस तरह चले जाने से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है। बीते मंगलवार को ऋषि कपूर की तेरहवीं पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कपूर परिवार के सदस्यों के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिट शामिल हुए। इस प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ तस्वीरें ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने भी शेयर की है, जिसमें रणबीर और रिद्धिमा हाथ जोड़े बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों भाई बहन काफी भावुक नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रिद्धिमा ने एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पिता की तस्वीर के पास खड़ी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी पापा।' इस प्रार्थना सभा में रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे। तस्वीर में रणबीर कपूर गाड़ी ड्राइव करते नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट उनके बगल में को-ड्राइवर सीट पर बैठी हुई हैं। आलिया ने मास्क पहना हुआ है। बता दें इस मौके पर करिश्मा कपूर, आदर जैन, अरमान जैन, रीमा जैन, अनीषा मल्होत्रा, रणधीर कपूर, बबीता, श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नंदा नवेली मौजूद थे। लॉकडाउन के चलते तेरहवीं के कार्यक्रम को बेहद कम लोगों की मौजूदगी में पूरा किया गया। गौरतलब है कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया गया था। जबकि उनका अस्थि विसर्जन मुंबई के बाणगंगा तालाब में किया गया था। ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे। उन्होंने तकरीबन 1 साल तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था।
ऋषि कपूर की तेरहवीं में भावुक हुईं बेटी रिद्धिमा, प्रार्थना सभा में रणबीर संग पहुंचीं आलिया भट्ट