सलमान खान इसलिए थोड़े उदास हैं क्योंकि इस बार ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और उनके फैंस भी मायूस हैं। सलमान का हमेशा फिल्म के रूप में उनको तोहफा मिलता रहा है। सलमान ने कोशिश तो पुरजोर की थी। रिकॉर्ड टाइम में 'राधे' पूरी कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस ने मामला बिगाड़ दिया और सलमान की मेहनत पर पानी फेर दिया।
प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म की थोड़ी सी शूटिंग बाकी है और जैसे ही शूटिंग शुरू होगी सलमान फिल्म पूरी कर देंगे। हालांकि अब उन्हें नई रिलीज डेट ढूंढना होगी।
पनवेल में पसीना
सलमान इस समय अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं जहां जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतूर सहित कुछ दोस्त भी उनके साथ में हैं।
पनवेल में सलमान का शानदार जिम है जहां पर वे पसीना बहा रहे हैं। सलमान फिट और शेप में रहना चाहते हैं ताकि लॉकडाउन खत्म होते ही सीधे शूटिंग शुरू कर दें। उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ा ली है। उनकी यह फिटनेस और लुक देख बॉलीवुड में चर्चे भी शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि यह सब टाइगर के तीसरे पार्ट के लिए किया जा रहा है।
एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद सलमान इसका तीसरा पार्ट शुरू करने वाले हैं। राधे का ज्यादा काम बाकी नहीं है और इसके बाद सलमान टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म शुरू कर सकते हैं।
किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली भी उनको लेकर अनाउंस हो चुकी है। कहा जा रहा है किक 2 की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई है और यह फिल्म फिलहाल टल गई है।