सोनालिका ट्रैक्टर्स और हीरो साइकिल के बाद अब एवन साइकिल जैसी कई बड़ी इंडस्ट्रीज में काम शुरू

जालंधर. कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब डेढ़ महीने से देशभर के लॉकडाउन के साथ पंजाब भी कर्फ्यू में लगा है। हालांकि, सूबे में बीते कुछ दिनों में इंडस्ट्री में काम शुरू हो गया। इसके चलते दो जून की रोटी के जुगाड़ की चिंता में बैठे हजारों प्रवासी कामगारों की चिंता खत्म हो गई है। दूसरी ओर राज्य में अब तक 1779 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 31 की जान भी चली गई है। नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालुओं में पहली मौत का मामला शनिवार को लुधियाना से सामने आया है।


पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है उत्पादन
कर्फ्यू की पाबंदियों के बीच पंजाब में उद्योगों का पहिया घूमने लग गया है, जिसके चलते काफी श्रमिकों को काम मिल गया। होशियारपुर की सोनालिका टैक्‍टर्स और लुधियाना में हीरो साइकिल के बाद शनिवार को भले ही पूरी क्षमता से न सही, पर एवन साइकल लिमिडेट में भी काम शुरू हो गया है। यहां 1400 में से 800 कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। इसी तरह पटियाला के नाभा में प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज में भी उत्‍पादन शुरू हो गया है, वहीं जालंधर में करीब दो हजार इंडस्ट्रीज में काम शुरू हो गया है।
पटियाला से तीसरी विशेष ट्रेन में 1400 यात्री यूपी के सुल्तानपुर रवाना, आज अंबेडकर नगर जाएगी ट्रेन
पटियाला से अपने घरों को वापस जाने के उत्तर प्रदेश के 1400 बाशिंदों को शनिवार रात तीसरी विशेष रेलगाड़ी के जरिये सुल्तानपुर भेजा गया। डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि पटियाला रेलवे स्टेशन से करीब 1400 यात्री लेकर रवाना हुई यह रेलगाड़ी सुल्तानपुर जाएगी। इन्हें पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और आसपास से बसों में स्टेशन तक पहुंचाया गया था। 10 मई को एक विशेष रेलगाड़ी अंबेडकर नगर के लिए भेजी जाएगी और शाम को उत्तराखंड के निवासियों को 19 बसों से रवाना किया जाएगा।
बठिंडा से प्रवासियों को गृहराज्य पहुंचाने के लिए आज चलेंगी दो स्पेशन ट्रेन
राज्यभर में अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके 10 लाख श्रमिकों में बठिंडा से भी काफी लोग शामिल हैं। रविवार सुबह 11 बजे बिहार के 1500 श्रमिकों को लेकर रवाना हो चुकी है, वहीं शाम 5 बजे दूसरी ट्रेन झारखंड के 1500 लोगों को लेकर जाएगी। स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि एक ट्रेन में 24 बोगियां होंगी और दोनों ट्रेनों को मिलाकर 48 बोगियां है। वहीं एसडीएम अमरिदर सिंह टिवाणा ने बताया कि मजदूरों को घर भेजने में आना वाला खर्च बठिंडा प्रशासन की तरफ से किया जाएगा।


जालंधर में अब किताबों की होगी होम डिलीवरी, ऑनलाइन करना होगा ऑर्डर
जालंधर ने अब किताबों और स्टेशनरी की भी होम डिलीवरी की मंजूरी दे दी है। जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर कुमार शर्मा ने शनिवार देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि दुकानदारों को इनके ऑर्डर ऑनलाइन ही लेने होंगे। होम डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना होगा। दुकानदारों को किताबें और स्टेशनरी को सैनिटाइज करने के बाद ही होम डिलीवरी के लिए भेजना होगा। अभिभावक भी सैनिटाइज करने के 24 घंटे बाद ही बच्चों को दें।
फेसबुक पर लाइव हुए लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, बताया-कौन-कौन सी दुकानें खोली जाएं
लुधियाना शहर में जरूरी चीजों के साथ-साथ अब अन्य दुकानें भी खुल गई। हालांकि इसके चलते शहर की सड़कों पर एकाएक भीड़ भी बढ़ गई। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का कहना है कि जिन दुकानों को खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है, वह खोली नहीं जा सकती। लोगों को जरूरी सामान मिलता रहे इसके लिए मेडिकल स्टोर, किराना, बेकरी और दूध की दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई है। पंखे-कूलर, खिलौने, क्रॉकरी, आटो पा‌र्ट्स की दुकानें नहीं खोली जा सकती। अभी होटल और रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की ही मंजूरी दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे, प्रशासन दुकानें खोलने के लिए खुद राहत प्रदान करेगा, लेकिन बिना अनुमति के दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।