तीन हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे, मैनेजर और कर्मचारी के हाथ-पैर बांध 10.92 लाख ले उड़े

 अमृतसर. अमृतसर में मंगलवार दोपहर हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने बैंक से 10 लाख 92 हजार रुपए लूट लिए। वारदात को बैंक में मौजूद मैनेजर और एक फोर्थ क्लास कर्मचारी के हाथ-पैर बांधकर अंजाम दिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। बड़ी लापरवाही यह भी मानी जा रही है कि न तो बैंक में कोई सिक्युरिटी गार्ड है और न ही सीसीटीवी कैमरे।


घटना मजीठा इलाके में पड़ते गांव सोहीयां कलां स्थित इंडसइंड बैंक की ब्रांच की है। वारदात के बारे में बैंक के मैनेजर करण शर्मा ने बताया कि दोपहर में वह और फोर्थ क्लास कर्मचारी बैंक में काम कर रहे थे। बैंक के दो अन्य कर्मचारी फील्ड में गए हुए थे। अचानक तीन हथियारबंद युवक बैंक में घुसे। उन्होंने आते ही हथियारों के बल पर उन्हें (करण खुद) और फोर्थ क्लास कर्मचारी को हाथों-पैरों से रस्सियों से कुर्सियों पर बांध दिया। इसके बाद बैंक के लॉकर से 10.92 हजार का कैश लेकर सफेद रंग की गाड़ी में फरार हो गए। जाते-जाते बैंक का शटर भी नीचे कर गए।


इसके बाद शोर सुनकर पास लगती दुकान के एक कर्मचारी ने अंदर आकर दोनों को खोला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।