ट्रंप ने की फ्लोरिडा की तारीफ, कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद खुलने लगी अर्थव्यवस्था  

अमेरिका में लोग क्वारंटीन (एकांतवास) से निकलकर धीरे-धीरे स्थानीय पार्कों, बीच का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ व्यवसाय शुरू हो गए हैं। अमेरिका के कई राज्य लॉकडाउन के बाद खुद को दोबारा खोलने की तैयारी में हैं। वहीं अमेरिका में अभी तक 31 राज्यों ने कोरोना वायरस के लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटा दिया है। 


बहुत से गवर्नर चरणों में अर्थव्यवस्था को खोल रहे हैं। जिसमें खुदरा विक्रेताओं और मनोरंजन पार्क को पहले खोलने की अनुमति दी गई है। सप्ताहांत पर ली गई तस्वीरें दिखाती हैं कि कैलिफोर्निया में हजारों लोग किसान बाजार में सामान खरीदने के लिए पहुंचे। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोगों ने सीएटल में शॉपिंग की।
टेक्सास में जहां बीच पर लोग रेत पर लेटकर सूरज की रोशनी का आनंद लेते हुए दिखे। वहीं फलोरिडा में नाविक लहरों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के नाविकों का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनके 2020 के अभियान का लोगो लगा हुआ था।


ट्रंप ने लिखा, 'हमारे नाविकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपको कभी निराश नहीं होने दूंगा।' गवर्नर रॉन डे सेंटिस ने दो अप्रैल को एक आश्रय-स्थल आदेश जारी किया था लेकिन बाद में उसी महीने उन्होंने बीच खोलने की अनुमति दे दी थी।


इस हफ्ते मियामी-डेड काउंटी, मरिनास और पार्कों में बहुत बड़ी भीड़ देखने को मिली। वायरस के कारण हफ्तों से बंद होने के बाद इन्हें बुधवार को खोला गया है। सोमवार से फ्लोरिडा का ज्यादातर हिस्सा शुरू हो जाएगा। यहां 25 प्रतिशत क्षमता और प्रतिबंधों के साथ के साथ रेस्तरां, खुदरा स्टोर्स, संग्रहालयों और पुस्तकालयों को खोलने की इजाजत दी गई है।


हालांकि यह आदेश मियामी-डेड, ब्रोवार्ड और पाम बीच काउंटीज पर लागू नहीं होता है जहां कोरोना वायरस के अधिकांश मामले सामने आए हैं। फ्लोरिडा में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 36 हजार से ऊपर है और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गवर्नर सेंटिस ने पिछले हफ्ते वायरस से निपटने की अपने राज्य की सफलता के बारे में बताया था।


वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार रात को हुई बैठक में गवर्नर डे सेंटिस की तारीफ करते हुए कहा था, 'फ्लोरिडा ने लोगों ने बहुत अच्छी तरह से परीक्षण किया और देखिए कैसे यहां मामलों में कमी आई है। उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है।'