उदयपुर में सबसे ज्यादा 32 नए पॉजिटिव मिले, जयपुर में 22 संक्रमित; जालौर में पहली मौत

 जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 68 नए केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनू में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही दो लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4056 पहुंच गया।  इनमें बीकानेर और जालौर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 115 पहुंच गया।


प्रदेश में दिन की पहली मौत जालौर में 45 साल के व्यक्ति की हुई। जिन्हे एक दिन पहले मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। आज रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव आई। वहीं दूसरी मौत 37 साल की महिला की हुई। जो बीकानेर के गांव ढाहिया नोखा की रहने वाली थी। जो किडनी की बीमारी से ग्रसित थीं।



इससे पहले सोमवार को 174 नए लोग पॉजिटिव मिले। इनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अलवर में 11, अजमेर में 12, कोटा में 9, नागौर में 9, सिरोही में 7, जालौर में 6, पाली और चित्तौड़गढ़ में 5-5, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, जैसलमेर में 2, दौसा, करौली और टोंक में 2-2, चूरू और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और पाली में 2-2, अजमेर में 1 मौत रिकॉर्ड की गई।


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1273 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 933 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 264, अजमेर में 233, उदयपुर में 214, टोंक में 142, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 131, भरतपुर में 119, बांसवाड़ा में 66, पाली में 68, जैसलमेर में 51 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 44, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 24, धौलपुर में 21, अलवर में 31, चूरू में 19, राजसमंद में 20, जालौर में 14, हनुमानगढ़ में 12, सीकर, सिरोही और डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर में 10, करौली और बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 3 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।


अब तक 115 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 115 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 61 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ , पाली, नागौर, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।


दोपहिया वाहन पर रेड और ऑरेंज जोन में एक व्यक्ति और ग्रीन जोन में ड्राइवर के साथ एक सवारी को बैठने की अनुमति होगी
रेड, ओरेंज और ग्रीन श्रेणी के जोन में वाहनों की आवाजाही को अनुमति पहले ही मिल चुकी है। अब रेड जोन में चौपहिया वाहन चालक के साथ दो व्यक्ति, आरेंज जोन में भी चौपहिया वाहन चालक के साथ दो व्यक्ति व ग्रीन जोन में चौपहिया वाहन चालक के साथ तीन व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी। दोपहिया वाहन पर रेड व ओरेंज जोन में एक व्यक्ति व ग्रीन जोन में ड्राइवर के साथ एक सवारी को बैठने की अनुमति होगी।


प्रदेश में 58% से ज्यादा लोग काेराेना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए : रघु शर्मा


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 58 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों की पॉजिटिव से नेगेटिव होने की खबर सबसे ज्यादा सुकून दे रही है। यह आंकड़ा प्रदेश की मजबूत चिकित्सा व्यवस्था, चिकित्सकों और स्वयं मरीजों के जज्बे का परिचायक है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम है। प्रदेश की मृत्यु दर जहां 2.83 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत प्रदेश में 58 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय प्रतिशत 29.9 के करीब है। प्रदेश में पॉजिटिव होने की दर 2.35 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय 3.92 प्रतिशत है। प्रदेश हर मामले में अन्य राज्यों से कहीं आगे हैं। कोरोना मरीज जहां देश भर में 12 दिनों में दोगुने हो रहे हैं वहीं प्रदेश में 18 दिनों में यह आंकड़ा आ रहा है। राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। जयपुर अाैर जोधपुर में प्लाज्मा थैरेपी प्रारंभ होने के बाद मृत्यु दर में भी गिरावट आना तय है।