यूपी की सीमा में घुसने से रोकने पर बिहार-झारखंड के मजदूरों ने कहा- ऐसा लगा कि भारत-पाक बॉर्डर पर फंसे हैं


जयपुर. राजस्थान में रविवार सुबह 45 नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें जयपुर में 11, उदयपुर और कोटा में 9-9, अजमेर में 5, जोधपुर में 3, नागौर और पाली में 2-2, जालौर, टोंक, बीकानेर और डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। अब राज्य में कुल 3753 संक्रमित हैं। जयपुर में आज एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा 107 हो गया।


बिहार और झारखंड के मजदूरों को शनिवार को भरतपुर के पास रारह में मथुरा प्रशासन ने रोक दिया। यहां से सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। ऐसे में यहां दूसरे राज्यों के करीब 300 मजदूर फंस गए। उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। एक मजदूर ने कहा कि ऐसा लग रहा है हम भारत-पाकिस्तान की समा पर फंस गए हैं। फिलहाल इन मजदूरों के भरतपुर में ही रहने-ठहरने का इंतजाम किया गया है।


जोधपुर: स्वस्थ पिता बच्चों के लिए 11 दिन हॉस्पिटल में रुके


उदय मंदिर के रविंद्र चांवरिया के तीन बच्चे प्रतिभा (6), विनीत (12), उदिता (13) और भांजा मयंक (11) 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पूरे परिवार को क्वारैंटाइन किया गया। चारों बच्चों को कोरोना की जंग जिताने के लिए रविंद्र ने स्वस्थ होते हुए भी एमडीएम हॉस्पिटल में रुकने का फैसला किया। बच्चों को योग-प्रार्थना, खेल और आराम करवाकर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रखा। 29 अप्रैल को रविंद्र के तीनों बच्चे ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। हालांकि, भांजे की रिपोर्ट पॉजिटिव तब भी पॉजिटिव आई। बाद में भांजे के ठीक होने पर ही रविंद्र घर गए।


सीएम ने प्रदेश के एनआरआई से कहा- आपको तकलीफ नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए 50 देशों के 115 राजस्थानी एनआरआई से बात की। उनसे सुझाव भी लिए। गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में 8 से 10 हजार प्रवासी राजस्थान आएंगे। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। सरकार आपके साथ है।  
जिलों में आने-जाने को एसडीएम ऑफिस और थाने से भी पास मिलेंगे
राज्य सरकार ने पास बनाने की प्रक्रिया को पहले के मुकाबले सरल किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार काे कहा कि बहुत जरूरी होने पर एक से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास के साथ ऑफलाइन पास भी बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इसके लिए संबंधित थाने और एसडीएम कार्यालय को भी अधिकृत किया जाए। इसके लिए लोगों को दफ्तर नहीं जाना पड़े, बल्कि पास संबंधित व्यक्ति के माेबाइल पर भेजा जाए। राज्य में पिछले 6 दिनों में 19 लाख प्रवासियाें ने आवेदन किया है। इनमें से सिर्फ 60 हजार को ई-पास जारी हुए हैं।
जयपुर में अब तक 39 सुपर स्प्रेडर्स संक्रमित
सुपर स्प्रेडर्स की रैंडम सैंपलिंग के बाद इनके कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इनकी संख्या 39 पहुंच गई है। इनमें 27 सब्जीवाले, 11 अन्य दुकानदार शामिल हैं। पहली बार डेयरी संचालक भी संक्रमित पाया गया है। सुपर स्प्रेडर ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वालों को कहा जाता है। इनमें डेयरी, किराना, ड्राइविंग और सब्जी व्यवसाय से जुड़े लोग प्रमुख रूप से शामिल होते हैं।
जोधपुर में 55 और स्वस्थ हुए, रिकवरी दर बढ़कर 45% पहुंची
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और बोरानाडा कोविड केयर सेंटर से एक साथ 55 लोगों के दो रिपीट सैंपल निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 862 पर पहुंच गया है। इनमें 45% यानी 394 मरीज ठीक हाेकर डिस्चार्ज हाे चुके हैं। अब तक 17 मरीज जान गंवा चुके हैं। 


माउंटआबू: न्यूजर्सी से शादी में आया परिवार 70 दिन तक फंसा रहा
न्यूयार्क स्थित फोर्ट्रीज बैंक में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विशाल गट्टानी अपने परिवार के साथ 29 फरवरी को माउंटआबू में अपने ससुर होटल व्यवसायी महेन्द्र बंसल के यहां शादी में शामिल होने आए थे। 23 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन होने से वे वापस नहीं जा सके थे। अब यह परिवार वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही फ्लाइट से रविवार रात दिल्ली से वॉशिंगटन रवाना होगा। 
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1211 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 912 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 242, अजमेर में 216, टोंक में 137, चित्तौड़गढ़ में 136, नागौर में 121, भरतपुर में 116, उदयपुर में 112, बांसवाड़ा में 66, पाली में 62, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, जालौर में 8, करौली में 5, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4, सिरोही में 3, बारां में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।


अब तक 107 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 107 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर 59 (इनमें दो यूपी से), जोधपुर 17, कोटा 10, अजमेर 4, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर और भरतपुर में 2-2, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, टोंक और चूरू में एक-एक की जान गई।