देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं। देश में संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है। देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन चार महानगरों के साथ यदि अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी जोड़ लिया जाए तो कुल संक्रमित मामलों के 60 प्रतिशत और कुल मृतक संख्या के 80 प्रतिशत मामले इन सात शहरों के हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं। भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है। हालांकि, विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों की पीटीआई की गणना के अनुसार रात सवा नौ बजे तक देश में संक्रमण के 2,37,867 मामले सामने आए है और 6,858 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में रात सवा 11 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं औरभारत शनिवार को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया।अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में उससे आगे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस फैलाने में दिल्ली-मुंबई महानगर सबसे आगे